Tahsildar ko Application Kaise likhe :- यदि आप तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप एप्लिकेशन लिख सकते हैं।
अगर आप भी तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हम आज अपने इस लेख के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे कि आप किस तरह से बड़े ही सरल भाषा में अपने Tahsildar ko Application Kaise likhe लिख सकते हैं। आप तहसीलदार को लेखपाल की शिकायत या आय प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र या तहसील आदि से जुड़ी समस्याओं के लिए एप्लिकशन कैसे लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको यहां पर देंगे।
आज indishindi.com आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा है जैसे की गांव की जमीन विवाद या लेखपाल या तहसील के अन्य कार्यों के लिए तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें? और लिखने का तरीका क्या है? इन सब से संबंधित जानकारी आपको यहां पर हिंदी में दी जाएगी जिससे कि आप Tahsildar ko Application Kaise likhe लिख सकें।
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें | Tahsildar ko Application Kaise likhe
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें? ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं।
#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं ग्राम प्रधान को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं प्रार्थी का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें
अधिकारी का नाम | तहसीलदार |
एप्लीकेशन का विषय | तहसीलदार को एप्लीकेशन |
शिकायतकरता का नाम | xxxx कुमार |
मोबाइल नंबर | xxxxxx88 |
पता | मोहनगंज.. |
Tahsildar ko Application ikhne ka Format
![[2022] Tahsildar ko Application Kaise likhe | तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें written -on-white-background-tahsildar-ko-application -kaise-likhe](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/tahsildar-ko-Application-Kaise-likhe-724x1024.webp)
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार
मोहनपुर, (गांव का नाम लिखे)
अंबेडकरनगर (यूपी) ( अपना पूरा पता डाले)
विषय:- लेखपाल के द्वारा कार्य न किए जाने पर एप्लीकेशन (यहां पर अपना विषय लिखे)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं मोहनपुर गांव (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं।मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं। मैं पिछले 10 दिनों से लेखपाल के पास आया प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहा हूं लेकिन लेखपाल आज कल करके मेरे कार्य को टाल देते है।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX कुमार
पता :- मोहनपुर,अंबेडकरनगर,(यूपी)
मोबाइल नंबर:- xxxxx58
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें से जुड़े प्रश्नों के उत्तर
तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
यदि आप तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं इसके संबंध में हमने ऊपर इस लेख में आपको बताया है कि आप किस तरह से तहसीलदार को पत्र लिख सकते हैं।
अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
यदि आप अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने अपने लेख में आपको बताया है कि आप किस तरह से तहसीलदार को आवेदन पत्र लिख सकते हैं इसका हमने फॉर्मेट दिया है आप उसमें विषय बदलकर तहसीलदार को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
तहसीलदार को लेखपाल की शिकायत के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें?
यदि आप तहसीलदार को लेखपाल की शिकायत के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं इसके संबंध में ऊपर हमने लेख लिखा है जिसके सहायता से आप लिख सकते हैं।
अगर आपको हमारी तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें [Tahsildar ko Application Kaise likhe] जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।