TC ke liye Application in Hindi :- यदि आप भी अपने स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप यहां से देख कर स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
अगर आप भी एक स्कूल से दूसरे स्कूल में हस्तांतरण पत्र अर्थात TC लेने के लिए प्रधानाचार्य को टीसी के लिए Application लिखना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से टीसी (T.C) के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं और प्रधानाचार्य से अपनी टीसी प्राप्त कर सकते हैं। टीसी का फुल फॉर्म ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) होता है। जब आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में नाम लिख जाते हैं तब आपको टीसी की जरूरत पड़ती है जिसे आप अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप को आवेदन पत्र TC lene ke liye Application लिखना होगा जो हम यहां आपको बड़े सरल भाषा में बताने जा रहे हैं की टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।
आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आप किस तरह से स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र (TC ke liye Application in Hindi) लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे की आप स्कूल से टीसी लेने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र (TC ke liye Application) लिख सकें।
स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
अगर आप भी स्कूल से टीसी (School Se Tc ke liye Application) के लिए को आवेदन पत्र कैसे लिखे? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको प्रधानाचार्य का सम्बोधन करना होगा जिसको आप Application आवेदन पत्र लिख रहे हैं।
- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं प्रधानाचार्य को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
- अंत में आवेदन पत्र लिखने का दिनांक एवं प्रार्थी का नाम तथा कक्षा , के साथ क्लास लिखना होता है।
TC ke liye Application in Hindi
स्कूल का नाम | राम इंटरनेशनल स्कूल (यूपी) |
आवेदन पत्र का विषय | टीसी के लिए एप्लीकेशन |
कारण | एक स्थान से दूसरे स्थान जाने हेतु |
विद्यार्थी का नाम | xxxx कुमार |
कक्षा | 10th |
स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका [Format]
![[2022] TC के लिए Application को यहाँ से लिखें written-on-white-background-tc-lene-ke-liye-application-in-hindi -in-hindi](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/06/png_20220622_062236_0000-724x1024.webp)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती शिशु मंदिर
मोहनपुर,प्रयागराज (यूपी) ( पता डाले)
विषय:- टीसी के लिए एप्लीकेशन (TC ke liye Application)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा10वी (यहाँ अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं।मेरे पिताजी का ट्रांसफर आगरा से मिर्जापुर हो गया है।जिसके हम यहां से मिर्जापुर जा रहे हैं वहां जाकर मुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता पड़ेगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी टीसी ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:- XXXX कुमार
कक्षा:- 10 दसवीं
12 बारहवीं के बाद स्थांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र | TC Ke liye Application
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती शिशु मंदिर
मोहनगंज,प्रतापगढ़ (यूपी) ( पता डाले)
विषय:- टीसी के लिए एप्लीकेशन (TC ke liye Application)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा12वी (यहाँ अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं।मेरे पिताजी का ट्रांसफर प्रतापगढ़ से मिर्जापुर हो गया है।जिसके हम यहां से मिर्जापुर जा रहे हैं वहां जाकर मुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता पड़ेगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी टीसी ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:- XXXX कुमार
कक्षा:- 12 बारहवीं
आवेदन लिखते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें
- स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखते अपना नाम और पता दोनों का ध्यान रखना है।
- टीसी लेने के लिए आप का कारण स्पष्ट होना चाहिए।
- आप जिस जगह से जिस जगह स्थानांतरण कर रहे हैं उसका पता स्पष्ट होना चाहिए।
- आपको स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र को अपने प्रधानाचार्य के पास जमा करना हैं।
स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर
स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
हमने ऊपर स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है जिसकी सहायता से स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं
12वीं के बाद स्थानांतरण पत्र (TC) के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
इस प्रश्न का जवाब हमने ऊपर 12वीं के बाद स्थानांतरण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें के बारे में आवेदन पत्र लिखा है इसकी सहायता से आप देखकर आवेदन पत्र लिख सकते हैं
TC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
पीसी का फुल फॉर्म ऑफ ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC – Transfer Certificate) होता है यह आपके तब काम आता है जब आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अपना स्थानतरण करते हैं
अगर आपको हमारी tc ke liye Application in Hindi के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।