[2022] UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye

यदि आप भी यूको बैंक के एटीएम पिन बनाने के बारे में जानना चाहता है तो आज इसी के बारे में हम हम आपको जानकारी देने जा रहे है की UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye

यदि आप भी यूको बैंक के खाताधारक है और आपने UCO का नया ATM Card लिया और आप उसके बनाने के बारे में नही जानते तो आज इसी के बारे हम यहाँ पर आपको बताएंगे की आप किन किन तरीको से अपने यूको बैंक के नए ATM Card का पिन बड़े ही आसानी के साथ बना सकते है।

हम आपको यहां कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनसे आप अपना UCO Bank ATM PIN बना सकते है। इन सभी तरीकों के बारे में जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps को फॉलो करना होगा जो हम आपको नीचे बताने वाले है।

नीचे इस लेख के माध्यम से हम आपको UCO Bank ATM PIN Generate बनाने के कई आसान तरीकों के बारे में Step-By-Step बातायेंगे जिनसे आप अपने Mobile से भी UCO Bank ATM PIN बना सकेंगे। इन सभी तरीकों के बारे में जाने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye

written-on-white-background-uco-bank-atm-pin-kaise-banaye
UCO Bank ATM PIN kaise Banaye
बैंक का नामयूको बैंक
विषयUCO Bank ATM PIN Kaise Banaye
खाता धारक का नामxxxx कुमार
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxxxx488
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ucobank.in
UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye Details

UCO Bank ATM PIN Generation : एटीएम पिन बनाने के तरीके

UCO Bank ATM PIN बनाने के कुल 2 तरीकों के बारे में हम यहां आपको बताने वाले हैं जिनसे आप अपना यूको बैंक का ATM PIN बना सकते हैं पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन जिनसे आप अपना ATM PIN घर बैठे अपने Mobile से बना सकते हैं।

  1. UCO Bank के ATM पे जाकर ऑफलाइन ATM PIN बनाना।
  2. UCO Bank के Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे ATM PIN बनाना।

UCO Bank के ATM पर जाकर ATM PIN बनाना

अब हम आपको UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye के पहले तरीके के बारे में बताने जा रहे जो की Offline माध्यम है जिसमें आपको अपने नजदीकी UCO Bank ATM पर जाना होगा उसके बाद आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप अपना UCO Bank का ATM PIN बना सकेंगे।

#स्टेप1 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी UCO Bank ATM मशीन पर जाना है और उसमें अपना ATM Card स्वाइप करना है। 

#स्टेप2 इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको 02 ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपको SET/ Regenerate PIN के ऑप्शन को Select करना है। 

#स्टेप3 अब आपको अपना 14 अंकों का खाता नंबर Account number डालना है और Correct के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है जिसके बाद वह आपको फिर से आपका Account Number डालने कहेगा। जिसके बाद आपको फिर से 14 अंकों का Account number डालकर Re-Enter करना होगा और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

#स्टेप4 अब आपकी स्क्रीन पर दस अंक का मोबाइल नंबर डालने को कहेगा जिसमें आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना है और Press if Correct को सिलेक्ट करना है। 

#स्टेप5 अब आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा अब जो OTP आपको प्राप्त हुआ है उस OTP को स्क्रीन पर डाल कर Press if Correct के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। 

#स्टेप6 अब आपके सामने ही कि स्क्रीन खुल जाएगा जिसमें New Pin Enter करने को बोलेगा जिसमें आपको अपना 4 अंकों का पसंदीदा New ATM PIN डालना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#स्टेप7 इसके बाद यह आपको फिर से एक बार ATM PIN डालने को बोलेगा जिसके बाद आप को फिर से एक बार 4 अंकों का अपना नया ATM PIN डालना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका नया UCO Bank ATM PIN एटीएम पिन बन जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज किया जाएगा। 

UCO Bank के Mobile App के माध्यम से ATM PIN बनाना

अब हम आपको UCO Bank के ATM PIN बनाने के दूसरे तरीके के बारे में बताने जा रहे जा रहे हैं जिसमें आप यूको बैंक की मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे Mobile के माध्यम से अपना UCO Bank ATM PIN बना सकते हैं जिसको हम Step by Step जानने वाले हैं।

यूको बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए, यूको बैंक ने अब UCO Mobile Banking App अर्थात यूको एम-बैंकिंग प्लस ऐप (UCO M-Balance App) का उपयोग करके ” ग्रीन पिन ” पीढ़ी की सुविधा को चालू किया है। इस सुविधा का उपयोग करते हुए आप मोबाइल बैंकिंग ग्राहक जिनके पास सक्रिय डेबिट कार्ड है, एटीएम / शाखा में आए बिना डेबिट कार्ड पिन सेट/बदल सकते हैं।

  1. पंजीकृत एम-बैंकिंग उपयोगकर्ता यूको एम-बैंकिंग प्लस ऐप में लॉग इन login करे और होम स्क्रीन ग्रीन पिन जनरेशन में ” ‘कार्ड प्रबंधित करें ” विकल्प का चयन करे।
  2. फिर ड्रॉपडाउन से फिर Account Number का चयन करना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा। सिस्टम चयनित खाते से जुड़े सक्रिय डेबिट कार्ड दिखाएगा।
  3. ग्राहक “जेनरेट ग्रीन पिन” विकल्प पर Click करें। एक ही खाते से जुड़े कई डेबिट कार्ड के मामले में, ग्राहक को उस डेबिट कार्ड का चयन करना होगा जिसके लिए ग्रीन पिन जनरेट किया जाना है।
  4. अब आपको सत्यापन के लिए पूरा डेबिट कार्ड नंबर और समाप्ति तिथि दर्ज करनी होगी।
  5. अब सत्यापन के बाद आपको को अपनी पसंद के अनुसार चार 04 अंकों का नया PIN दर्ज करना होगा और Confirm पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी OTP को डालना है, OTP को डाले और Submit पर क्लिक करें।
  7. नए ATM Card PIN के बन जाने पर, सिस्टम आपको संदेश प्रदर्शित करेगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms भेजा जाएगा।

Note- कृपया अपना ATM PIN, OTP या Debit Card विवरण कभी भी किसी के साथ भी साझा न करें (धन्यवाद)!

UCO Bank ATM Pin Kaise Banaye से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

Mobile से UCO Bank ATM PIN कैसे बनाएं?

यदि आप मोबाइल से UCO Bank ATM PIN बनाना चाहते हैं तो इसको हमने ऊपर इस लेख में step by step समझाया है जिसे रखकर आप मोबाइल से अपना UCO Bank ATM PIN बना सकते हैं

घर बैठे UCO Bank का ATM PIN Kaise Banaye

यदि आप घर बैठे अपना UCO Bank ATM PIN बनाना चाहते हैं तो हमने अपने इस लेख आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसे पढ़कर आप घर बैठे बड़े ही आसानी से अपना यूको बैंक एटीएम पिन बना सकते है।

UCO Bank का ATM Card कितने दिन में आता हैं?

आपको बता दें कि UCO Bank का ATM Card 7 से 10 दिन के अंदर आपके घर डाक के माध्यम से आता है।

अब मैं आपसे यही आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दिए गए UCO Bank ATM PIN Kaise Banaye (यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं) से संबंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे। यदि आपको यूको बैंक से जुड़ी किस कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

x