यदि आपका UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू करवाना चाहते है तो यहाँ से UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi को लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।
UCO Bank के खाताधारक अगर किसी कारण जैसे आपने कई दिनों से अपने खाते में कोई लेन-देन न की हो या आपके खाते की KYC ना हुई हो ऐसे अन्य कारणों से यदि आपका खाता बंद कर दिया गया है और आपको उन्हें भविष्य मे चल कर अपने UCO Bank के बंद हुए खाते को किन्हीं कारण से चालू करवाने की आवश्यकता हो जाती है। यदि आपको भी अपने यूको बैंक के बंद हुए खाते को चालू करवाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi को लिख कर अपने Bank मैनेजर के पास जमा करें।
हमारे द्वारा लिखे गए इस UCO Bank के बंद हुए Account को चालू करवाने का Application में जो भी शब्द मोटे और तिरछे में लिखे गए हैं वह व्यक्तिगत जानकारी है जो आप अपने अनुसार बदल सकते है। अब हम आपको UCO Bank के Band Huye khate ko Dobara kaise खुलवा सकते हैं।
UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू कैसे कराएं
UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू कराने के लिए आप नीचे दिए गए नियमों का अनुसरण करें –
#01 सर्वप्रथम आप अपने बंद हुए खाते की पासबुक एवं खाता संख्या खोज लें। इसके पश्चात आप जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक पासबुक को लेकर अपने UCO Bank बैंक की शाखा में जाएं।
#02 अपने इको बैंक की शाखा में जाने के पश्चात आप बैंक कार्यालय में यह पूछताछ कर लें की बंद हुआ किस काउंटर नंबर पर खुलेगा।
#03 इसके पश्चात आप यूको बैंक अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए कि आपका बैंक खाता कैसे बंद हो गया और अपने बंद हुए बैंक खाते को फिर से चालू करने की आग्रह करें।
#04 आप हमारे द्वारा लिखे गए UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi को लिखकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
#05 संपूर्ण KYC एवं आवश्यक कार्य की पुष्टि हो जाने के पश्चात आपका UCO Bank का खाता खुला चालू कर दिया जाएगा और आप बैंकिंग संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू करवाने का Application
बैंक का नाम | यूको बैंक |
Application का नाम | UCO Bank Close Account चालू करवाने के लिए Application |
Application का विषय | बंद खाता (XXXXXXX40) चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र |
खाता धारक का नाम | XXXX kumar |
खाता संख्या | XXXXXX5203 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXX3488 |
UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi Format
![[2022] UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi https://indishindi.com/uco-bank-mobile-number-change-application-in-hindi/](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/08/png_20220830_121428_0000-724x1024.webp)
UCO बैंक के बंद खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
यूको बैंक (यहां अपने बैंक का नाम लिखे)
लालगंज,अयोध्या (यूपी )(यहां अपना पता लिखे)
विषय:- बंद खाता (XXXXXX50) चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी किसी कारणवश मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अपने उसी बंद खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बन्द हुये खाता को दोबारा चालू करने की कृपा करें।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
अकाउंट नंबर :- xxxxxx50
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
UCO Bank और अन्य बैंक के समस्या के समाधान हेतु एप्लीकेशन
UCO Bank Close Account Reopen Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू करवाने का Application लिखकर जमा करने के कितने दिन बाद खाता पुनः चालू हो जाता है?
यदि आपने UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi को लिखकर अपने बैंक में जमा कर दिया है तो जमा करने के लगभग 3 दिन पश्चात आपका बैंक खाता खुला चालू हो जाएगा।
UCO Bank के बंद हुए खाते को चालू करवाने का एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आपको UCO Bank बैंक में बंद हुए खाते को पुनः चालू करवाने का एप्लीकेशन लिखना है तो हमने अपने इस लेख के माध्यम से इसे आपको उपलब्ध करा दिया है जिसे देख कर आप लिख सकते हैं
यूको बैंक के बंद हुए खाते को चालू करवाने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
यूको बैंक में बंद हुए खाते को पुनः चालू कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड PAN Card एवं आपकी वोटर आईडी आपके पास अवश्य होनी चाहिए।
प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.com द्वारा लिखा गया UCO Bank के बंद Account Reopen करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को पुनः चालू करवा पाएंगे।
UCO Bank Close Account Reopen Application in Hindi यूको बैंक की सभी शाखाओं के लिए मान्य है इसे लिख कर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना यूको बैंक के बंद पड़े हुए खाता को चालू करवा सकते हैं यदि अब भी आपका यह प्रश्न है कि UCO Bank बंद हुआ खाता पुनः चालू कैसे करें? तो आप पुनः हमारे द्वारा लिखे गए केनरा बैंक के बंद हुए खाते को चालू करवाना के लिए एप्लीकेशन के इस पोस्ट को एक बार पढ़ें। धन्यवाद