[2022] UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi

अगर आप अपने UCO Bank Account में Mobile Number Change कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi एप्लीकेशन लिखना होगा जो की हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं।

यहां indisHindi.com इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आपको UCO Bank खाते का मोबाइल नम्बर बदलवाने के एप्लीकेशन को लिख कर अपना मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते हैं इसका पूरा Process क्या है और UCO Bank Mobile Number Change Application कैसे लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपना UCO Bank Account का मोबाइल नंबर चेंज करवा सकेंगे।

यहां से देख कर आप अपना UCO Bank Mobile Number Change करवाने का एप्लीकेशन लिख सकते हैं। और अपने यूको बैंक में जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।

UCO Bank Mobile Number Change Application

written-on-white-background-uco-bank-mobile-number-change-application-in-hindi
UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi
बैंक का नामयूको बैंक
एप्लीकेशन का विषयमोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन
Application का नामयूको बैंक के खाते का मोबाइल नंबर चेंज करवाने का एप्लीकेशन
खाताधारक की खाता संख्याxxxxxxx88
खाताधारक का मोबाइल नंबरxxxxxx57
UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi Detail

UKO Bank में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ?

अगर आप यूको बैंक के खाता धारी हैं और आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको 3 माध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना UKO Bank का मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है।

  • Atm में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग के जरिये मोबइल UCO Bank Mobile Number change कर सकते है।
  • आप अपने ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है।

पहला माध्यम :- यूको बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए पहला माध्यम है कि आप अपने संबंधित ब्रांच के एटीएम में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

दूसरा माध्यम :- दूसरा माध्यम यह है कि आप इंटरनेट UCO bank बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं जिसमें आपको घर बैठे सुविधा मिलती है।

नोट – यूको बैंक का मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन UCO Bank Mobile Number Change Application लिखते वक्त हमें किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

यूको बैंक का मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन UCO Bank में Mobile Number Change कराने का एप्लीकेशन लिखते वक्त हमें बैंक पासबुक और जो मोबाइल नंबर आप जुड़वाना चाहते हैं तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी की हमें जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने पास एप्लीकेशन लिखने से पहले रख ले जिससे कि आपको एप्लीकेशन (UCO Bank Mobile Number Change Application) लिखने में आसानी होगी।

BOB Mobile Number Change Application in Hindi
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
SBI Passbook lost Application in Hindi | SBI Passbook खो जाने पर Application
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
BOB में Mobile Number Registration Form कैसे भरें – लें सारी जानकारी
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] BOB Cheque Book के लिए Application
[BOB] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
Other Bank Application in Hindi

UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi

आइए अब हम यहां जानते हैं यूको बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।

written-on-white-background-uco-bank-mobile-number-change-application-in-hind
UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi Format

UKO Bank में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

यूको बैंक (UCO Bank)

मोहनगंज, रामपुर (यूपी)

विषय:- बैंक खाता में मोबाइल नम्बर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नम्बर को बदलवाना चाहता हूँ।किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर (xxxxxx5580) बंद हो गया है।इसलिए मैं अपना नया मोबाइल नंबर (xxxxxx7640) इसे अपने खाते से जुड़वाना चाहता हु। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से पुराने नंबर को हटाकर मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ने  की कृपा करें।

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

UCO Bank me Mobile Number Change कराने का Application से जुड़े कुछ सवाल के जवाब

UCO Bank मोबाइल नंबर कब तक चेंज हो जायेगा ?

आपको बता दें कि आपका UCO Bank के Account का मोबाइल नंबर आपके एप्लीकेशन देने के 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।

UCO Bank एप्लीकेशन कहाँ पर जमा करे ?

आपको बता दें कि इसे यूको बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जमा करना है जिसके बाद मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा

क्या यूको बैंक में आनलाइन मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा ?

आपको बता दे की आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो।

ऊपर दिए गए UCO Bank बैंक मोबाइल नंबर चेंज आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक एकाउंट मोबाइल नंबर चेंज UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।

Leave a Comment