अगर आप भी यूको बैंक के खाता धारक और आप की बैंक पासबुक खो गई है तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं की आप UCO Bank Passbook lost Application लिख कर नई पासबुक कैसे बनवा सकते हैं।
यहां इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें UCO Bank Passbook lost Application तथा पासबुक खो जाने पर क्या करें और नई पासबुक कैसे बनवाएं इन सब की जानकारी हम देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपनी बैंक की नई पासबुक New Passbook बनवा सकेंगे।
आपके इसी समस्या के समाधान हेतु इन indishindi.com यूको बैंक की पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन UCO Bank Passbook lost Application को उपलब्ध करा रहा है एवं यूको बैंक के पासबुक खो जाने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को भी साझा कर रहा है।
UCO Bank National Bank यूको बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें ?
आपके बैंक खाते की पासबुक सभी दस्तावेजो में से एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। अगर ये चोरी हो जाये या खो जाये तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्यूंकि बैंक के पास आपके बैंक खाते की और आपकी पूरी जानकारी होती है।
अगर आपकी पासबुक भी कभी खो जाये तो आपको उसके स्थान पर बैंक से नयी पासबुक जारी कर दी जाती है लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक पासबुक खो जाने या चोरी हो जाने की खबर बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक को करनी चाहिए जिससे आपके खाते पर सभी लेनदेन की कार्यवाही को रोक दिया जाए।
- इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने बैंक पासबुक खो जाने की रिपोर्ट करें तथा FIR दर्ज कराएं।
- इसके पश्चात आपको अपने बैंक में पासबुक के खो जाने या चोरी हो जाने पर एक एप्लीकेशन लिख कर अवश्य जमा करें।
अगर आपकी यूको बैंक की पासबुक किसी कारणवश खो गई हो या चोरी हो गई है तो आपको अपने UCO Bank Account पर नई पासबुक लेना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपने UCO Bank के शाखा पर जाना होगा।
इसके पश्चात आपको UCO Bank Passbook Lost Application in HIndi या English में लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा।
जब आप UCO Bank Passbook खो जाने पर Application को जमा करने जाए तो पुलिस थाने की रिपोर्ट को साथ में संलग्न करें इस एप्पलीकेशन के जमा करने के बाद आपकी UCO Bank National Bank नई पासबुक एक सप्ताह के भीतर मिल जाएगी।
UCO Bank Passbook Lost Application in Hindi (UCO Bank Passbook खो जाने पर Application)
बैंक का नाम | यूको बैंक |
Application का नाम | UCO Passbook खो जाने पर |
Application का विषय | UCO Bank Passbook खो जाने हेतु |
खाता धारक का नाम | XXXX kumar |
खाता संख्या | xxxxxxxx40 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXX3488 |
UCO Bank पासबुक खो जाने पर Branch Manager को Application
![[2022] UCO Bank Passbook lost Application in Hindi | UCO Bank Passbook खो जाने पर Application written-on-white-background-uco-bank-passbook-lost-application-in-hindi](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/05/png_20220509_100145_0000-724x1024.webp)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने UCO बैंक शाखा का नाम लिखें
विषय :- UCO Bank Passbook खो जाने पर Application
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
UCO Bank Passbook Lost Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
UCO Bank पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आप की पासबुक खो गई हो या चोरी हो गई हो और आपको अपने खोए हुए पासबुक के लिए एक एप्लीकेशन लिखना है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से उसे लिख सकते हैं।
अगर पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक कितने दिनों में मिल जाती हैं?
अगर आपकी पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक के लिए पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करने के पश्चात 1 हफ्ते में प्राप्त हो जाती है।
यदि आप की यूको बैंक पासबुक खो गई हो तो आपको क्या करना चाहिए?
यदि आपकी पास-बुक खो गई है। इसकी सूचना देते हुए बैंक अधिकारी को पत्र लिखिए।
यदि आपकी पास-बुक खो गई है। इसकी सूचना देते हुए बैंक अधिकारी को पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखकर उनके पास जमा करें। तो हम यही आशा करते हैं UCO Bank Passbook kho Jane Par Application in Hindi आप यहाँ से देखकर लिख लें और इस UCO Bank Passbook Lost Application in Hindi को अपने शाखा प्रबंधक महोदय के पास जमा करें। यही उम्मीद करूँगा की आपकी नई पासबुक जल्द से जल्द मिल जाएग