UPSSSC Junior Assistant Result 2019 : जाने अपना Mark

UPSSSC Junior Assistant Result :- UPSSSC ने कनिष्ठ सहायक का अंतिम कट ऑफ परिणाम घोषित कर दिया है। upsssc.gov.in परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

UPSSSC Junior Assistant Final Result 2019 : (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 03 मार्च 2022 को ऑनलाइन Online घोषित कर दिया है कनिष्ठ सहायक 2022 का Result देखने के लिए आपको UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आप अपने UPSSSC Junior Assistant 2022 देखेगे परिणाम देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड का उपयोग करके आप जूनियर असिस्टेंट परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं यूपीएसएससीस ने Junior Assistant का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है।

UPSSSC आयोग के सचिव अवनीश सम्मेलन की ओर से जारी परीक्षा रिजल्ट के मुताबिक 87 विभागों में Junior Assistant के 14 से 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें से एक पद परिवहन आयुक्त ने मृत आश्रित को के लिए वापस ले लिया था बचे 1402 पदों में से 1381 पद के लिए पात्र अभ्यर्थी मिले हैं जिनका अंतिम चयन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है जिसे देखा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कनिष्ठ सहायक भारती का अंतिम परिणाम सोमवार देर शाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है विभाग ने 1402 पदों पर भर्ती निकाली थी देर शाम जारी हुए रिजल्ट में अनारक्षित श्रेणी के 651, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 126, अनुसूचित जाति के 251, अनुसूचित जनजाति के 29 तथा ओबीसी के 324 विद्यार्थियों का इसमें चयन हुआ है

UPSSSC Junior Assistant Result Check : जाने कैसे देखे अपना रिजल्ट

अगर आप भी UPSSSC Junior Assistant Result देखना चाहते हैतो हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है। UPSSSC कनिष्ठ सहायक का अंतिम परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरण को फॉलो करें।

स्टेप 01:- सबसे पहले आपको UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in को खोल लेना है।

स्टेप 02 :- UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट को खोले के बाद Junior Assistant Result के लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 03 :- UPSSSC Junior Assistant Result का लिंक खुलने के बाद अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, आदि भर कर सबमिट कर देना है।

स्टेप 04 :- अब चौथे स्टेप में आपको अपना UPSSSC Junior Assistant का Result PDF के रूप में प्राप्त हो जाएगा।

अगर आपको हमारी यह UPSSSC Junior Assistant Result दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे साझा कर सकते हैं और हम से जुड़ने के लिए हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं (धन्यवाद)

Leave a Comment